भारत - नेपाल सीमा पर ट्रैक्टर ट्राली पर लदी 170 पेटी विदेशी सेब बरामद, तस्कर फरार

मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा 

UP Samachar प्लस 

निचलौल, महराजगंज। एसएसबी पथलहवा और अधीक्षक सीएमपीयू निचलौल की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में तस्करी कर लाया जा रहा विदेशी सेब जब्त किया गया। तस्कर अधिकारियों को देखते ही माल छोड़कर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को अलग-अलग सूत्रों से सूचना मिली थी कि बॉर्डर पिलर संख्या 497/1 के पास गंडक नदी के किनारे तस्करी का सामान लाया जा रहा है। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पॉवरट्रैक ट्रैक्टर-ट्रॉली (चेचिस संख्या B-3157685) को रोककर जांच की गई तो उसमें 170 पेटी विदेशी सेब बरामद हुआ। प्रत्येक पेटी में 10 किलोग्राम सेब था, जिससे कुल वजन 1700 किलोग्राम आंका गया।

तस्कर मौके से फरार हो गए, जबकि जब्त किए गए माल को सीमा शुल्क कार्यालय निचलौल भेज दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और तस्करों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com